सलीम बुढ्ढे पर मत रो
नहीं जी , अब डर नहीं लगता ,
दर्द नहीं होता
और आंसू भी दीखते नहीं पलको पर ,
अब कुछ टूटता भी है
तो बे-आवाज टूटता है
करना क्या है ?
बस पड़े पड़े
समय को पकड़ कर रुई बना लेता हूँ ,
और कातता हूँ रोज
धागे , सूत और रेशम के -
कल भेजी थी उसके लिए बना कर
रेशमी गुलाबी साड़ी ,
सोचा तो था कि ख़ुद ले जाऊं
पर समय बहुत है ,
और कितना रुई है
और कितने धागे कातने हैं ,
कह नहीं सकता
पहले ठीक नहीं लगता था यहाँ ,
अब ठीक है
रोज सुबह आती है एक तितली -
हाँ , अब खनक नहीं रही बदन में
और दिमाग कि फिरकी भी थम गई है
अब एकांत है ,सकून है
पुराने दिनों में ?
अजी ,तब सोना मिटटी हुआ करता था,
और उडानों में होते थे फंदे
बारीक बारीक -
जिनसे छू कर
छिल जातीं थीं उंगलियाँ -
तब मुझे इजाजत नहीं थी ,
कि चुन सकूँ
दशा और दिशा
अपने सपनों की ,....
रिश्तेदार ?
कल को संभाल कर रखा था
तकिये के नीचे
रोज चुभता था ,
और नींद से रगडा था उसका
तो एक दिन उड़ा दिया
पत्तों के साथ
आपको कुरेदना उधेड़ना ही है तो
यहीं पड़े हैं
इक्के दुक्के टुकड़े
कई किस्सों के , किश्तों में -
जिनका हिसाब कई बार ढूँढा,
पर हर बार
बत्तख की शक्ल वाली पानी की बोतल ही जीतती ,
जिसकी नाक शायद अब भी बहती है
अपने ?
सच कहो तो मुझे कोई
और किसी को मैं याद नहीं
या रखना नहीं चाहते , दोनों -
मैं जरा स्वार्थी आदमी हूँ जी
गम के मामले में
उन्हें कोई हक़ नहीं
कि
छू सके
मेरी चीखों की झालर भी |
8 comments:
"गम के मामले में
उन्हें कोई हक़ नहीं
कि
छू सके
मेरी चीखों की झालर भी"
सुन्दर पंक्तियां, शब्द प्रयोग ने लुभाया बहुत.
बहुत उम्दा!! अच्छा लगा पढ़कर.
बेहतरीन!
पर समय बहुत है ,
और कितना रुई है
और कितने धागे कातने हैं ,
कह नहीं सकता
आपको कुरेदना उधेड़ना ही है तो
यहीं पड़े हैं
इक्के दुक्के टुकड़े
कई किस्सों के , किश्तों में -
जिनका हिसाब कई बार ढूँढा,
पर हर बार
बत्तख की शक्ल वाली पानी की बोतल ही जीतती ,
जिसकी नाक शायद अब भी बहती है
दिल में जम गई उपरोक्त पंक्तियाँ।
ऎसे हीं लिखते रहें।
और हाँ, शीर्षक भी मज़ेदार है।
बधाई।
-विश्व दीपक
bahut khoob bhaayi.......jabardast.......!!!
आपने बहुत खूब लिखा है आलोक....गंभीरता के साथ, बढ़िया कविता। खासकर ये पंक्तियां....
पुराने दिनों में ?
अजी ,तब सोना मिटटी हुआ करता था,
और उडानों में होते थे फंदे
बारीक बारीक -
जिनसे छू कर
छिल जातीं थीं उंगलियाँ -
तब मुझे इजाजत नहीं थी ,
कि चुन सकूँ
दशा और दिशा
अपने सपनों की ,....
छू गई आपकी लेखनी। अगली बार फिर पढ़ने का मन करेगा।
उम्दा लेखनी ,सुन्दर ,बेहतरीन !!!!
बहुत खूब भाई
दर्द और खुद्दारी भरी रचना,बहुत ही अच्छी..........
Post a Comment